The Central government on Saturday extended the lockdown in containment zones till June 30 but allowed reopening of prohibited activities outside containment zones in a phased manner.According to the government order, a decision on the opening of schools, colleges, educational, coaching and training institutions will be taken in the month of July after consultations with state and Union territories.Watch video,
कोरोना से निपटने के लिए एक बार फिर से लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. इस बीच लॉकडाउन 5 को 30 जून तक के लिए लागू कर दिया गया है. इस लॉकडाउन में कुछ छूट भी दी गई है, जिसकी वजह से इसे अनलॉक 1 कहा जा रहा है. हालांकि सभी कंटेनमेंट जोन में 8 जून तक प्रतिबंध लागू रहेगा.लॉकडाउन में रियायतें देने के लिए गृह मंत्रालय की ओर से गाइडलाइन घोषित करने के कुछ घंटों बाद केंद्र ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को इसमें किए गए बदलाव के बारे में लिखा है. जानने के लिए ये वीडियो देखें
#Unlock1 #Lockdown5 #HomeMinistry